Skip to main content

UP cabinet expansion: योगी कैबिनेट में जितिन प्रसाद समेत इन नेताओं को मिलेगी जगह! सरकार के मेकओवर में जुटे

Cabinet Expansion Of UP Govt: बीजेपी यूपी चुनाव से पहले जातीय समीकरण को साधने की कोशिश कर रही है. अलग-अलग समुदाय के लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार आज (रविवार को) कैबिनेट विस्तार (Yogi Govt Cabinet Expansion) कर सकती है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज शाम को यूपी की गर्वनर आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सकते हैं. आज शाम 6 से 7 बजे तक कैबिनेट विस्तार संभव है. राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं.

ये नेता आज ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

बता दें कि किसान सम्मेलन के बाद यूपी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. 6 से 7 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. जितिन प्रसाद (Jitin Prasad), संगीता बलवंत बिंद (Sangeeta Balwant Bind), छत्रपाल गंगवार (Chhatrapal Gangwar), संजय गौड़, धर्मवीर प्रजापति, पलटूराम और तेजपाल नागर (Tejpal Nagar) को मंत्री बनाया जा सकता है. बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) और एके शर्मा (AK Sharma) के नाम पर भी चर्चा हो रही है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार आज (रविवार को) कैबिनेट विस्तार (Yogi Govt Cabinet Expansion) कर सकती है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज शाम को यूपी की गर्वनर आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सकते हैं. आज शाम 6 से 7 बजे तक कैबिनेट विस्तार संभव है. राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं.

ये नेता आज ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

बता दें कि किसान सम्मेलन के बाद यूपी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. 6 से 7 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. जितिन प्रसाद (Jitin Prasad), संगीता बलवंत बिंद (Sangeeta Balwant Bind), छत्रपाल गंगवार (Chhatrapal Gangwar), संजय गौड़, धर्मवीर प्रजापति, पलटूराम और तेजपाल नागर (Tejpal Nagar) को मंत्री बनाया जा सकता है. बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) और एके शर्मा (AK Sharma) के नाम पर भी चर्चा हो रही है.

चुनाव से पहले जातीय समीकरण साधना चाहती है बीजेपी

जान लें कि यूपी में विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी जातीय समीकरण को साधना चाहती है. मंत्री बनने की रेस में जितिन प्रसाद का नाम आगे है. जितिन प्रसाद को मंत्री बनाकर बीजेपी ब्राह्मणों की नाराजगी को दूर करने की कोशिश कर सकती है. जितिन प्रसाद कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं.

निषाद समाज को खुश करने की बीजेपी की कोशिश

वहीं गाजीपुर की सदर सीट से विधायक संगीता बलवंत बिंद को भी मंत्री बनाया जा सकता है. इससे बीजेपी निषाद समाज को खुश करने की कोशिश करेगी. दादरी से विधायक तेजपाल नागर गुर्जर समाज से संबंध रखते हैं. उन्हें मंत्री बनाकर गुर्जर समाज को साधने की कोशिश होगी.

माना जा रहा है कि बीजेपी सभी वर्गों के समीकरण को अपने पक्ष में करने में जुटी है. इसीलिए अलग-अलग समुदाय के मंत्री बनाए जा रहे हैं.

Comments

Popular posts from this blog

UPSC 2020 Result: UP के PCS अफसरों ने लहराया परचम, बनाया नया कीर्तिमान

  नई दिल्ली UP भवन CFO पूनम मिश्रा के घर बड़ी कामयाबी. CFO पूनम मिश्रा के पुत्र शाश्वत त्रिपुरारी को मिली 19वीं रैक. UP कैडर के IAS अफ़सर बनेंगे शाश्वत त्रिपुरारी. .. लखनऊ:  यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने बीते शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा 2020 के रिजल्ट का ऐलान कर दिया. इस बार यूपी के कई जिलों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यूपी कैडर के 2019 बैच के IPS अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने UPSC-2020 की परीक्षा में 19वीं रैंक पाई है. वहीं, तो वहीं 2020 बैच के PCS अफसर प्रखर कुमार सिंह ने 29वीं रैंक लाकर परचम लहराया. इतना ही नहीं, यूपी के अलग-अलग जिलों में उपजिलाधिकारी (SDM) पद पर तैनात 9 PCS अधिकारियों ने भी इस बार UPSC एग्जाम में दमदार प्रदर्शन कर सफलता हासिल की है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब यूपी के 10 PCS अफसर एक साथ UPSC एग्जाम में कामयाब हुए यहां जानें कौन हैं ये दमदार अधिकारी UPSC -2020 के रिजल्ट में UP के PCS अफसरों का जलवाUP के 10 SDM को UPSC परिणाम में मिली कामयाबी PCS डॉक्टर बुशरा बानो को मिली 234 रैंक. PCS डॉक्टर बुशरा बानो SDM टूंडला फिरोजाबाद में तै